छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई दल्ली राजहरा के तत्वधान में हरेली त्यौहार पर नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया बाजार नेहरू स्कूल में पौधारोपण किया गया ।

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई दल्ली राजहरा के तत्वधान में हरेली त्यौहार पर नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया बाजार नेहरू स्कूल में पौधारोपण किया गया ।

ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग पर स्थित नेहरू स्कूल में विभिन्न प्रजाति के फल एवं छायादार पौधे रोपित किए और साथ ही लगाये गए पौधे का सुरक्षा का संकल्प लिया ।

हरेली छत्तीसगढ़ का प्रथम त्यौहार है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हम सबको अपने घरों, खेत खलियान एवं खेल मैदान के आस पास पौधे लगाना चाहिए। पौधे लगाने लगा देने से ही ही हमारी जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती। जब तक पौधे बड़ा होकर पेड़ ना बन जाए तब तक इनकी रक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी है । वर्तमान आधुनिक युग में नए-नए निर्माण, कारखानों, भवन निर्माण उद्योगों के लिए वृक्षों की कटाई निरंतर जारी है। खदानों में भी कच्चा माल के लिए वृक्षों को काटा जा रहा है। जिस के लिए वृक्षारोपण कर इसकी भरपाई किया जा सकता है। वृक्षों के कारण ही हमें स्वच्छ हवा मिलता है जो मानव तथा अन्य जीव जंतुओं के जीने के लिए अति आवश्यक है । इस अवसर पर दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू, झुनमुन गुप्ता ,अजयन पिल्ले, संतोष कोसी ,शेखर गुप्ता ,नरेंद्र खोबरागडे, राघवेंद्र शर्मा, बॉबी छतवाल,कमल शर्मा,शैलेश जैन, रमेश मित्तल राजकुमार साहू, हाशिम कुरैशी, भूषण निर्मलकर, सोनू खान ,सुरेंद्र रामटेके, र प्रकाश बख्शी, नीरज लाल,कचरमल जैन ,प्रदीप सहारे सहित अनेक लोग उपस्थित थे

Nbcindia24

You may have missed