विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति द्वारा आज गुप्ता चौक पर बैजनाथ देवघर जा रहे कांवरियों का अभिनंदन और स्वागत किया गया ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/  दल्लीराजहरा । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति द्वारा आज गुप्ता चौक पर बैजनाथ देवघर जा रहे कांवरियों का अभिनंदन और स्वागत किया गया उनका मुंह मीठा कर उनके ऊपर पुष्प वर्षा की गई। और उनकी मंगलमय यात्रा की शुभकामनाओं के साथ उन्हें रेलवे स्टेशन तक उनकी विदाई की गई । इस पावन कार्यक्रम में मातृशक्ति संयोजिका जानकी यादव नंदा पसीने सोनिया सिंह समाज सेवक और हमारे वरिष्ठ किशोर चंद जैन भारतीय मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष मदन माइती विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष नीलेश श्रीवास्तव जिला सह मंत्री विजय सिंह नगर सह मंत्री अर्जुन राय नगर महामंत्री शंकर साहू सोनू ठगेल गोलू जायसवाल विवेक पांडे युवा नेता गणेश निषाद बजरंग दल अध्यक्ष शशांक तिवारी कुणाल कथुरिया विजय कुशवाहा नितिन सहारे और बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed