महिला समाज दल्ली राजहरा के द्वारा हरेली उत्सव के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । महिला समाज दल्ली राजहरा के द्वारा हरेली उत्सव के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया ।

इस कार्यक्रम में महिला समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे। महिला समाज के अध्यक्ष श्रीमती नूपुर स्वरूप ने कहा कि वर्तमान जीवन में हमें वृक्षारोपण करना अति आवश्यक है। वृक्षारोपण कर देने से ही हमारी जिम्मेदारी समाप्त नहीं हो जाती। जब तक पौधे बड़ा होकर पेड़ ना बन जाए तब तक इनकी रक्षा करना भी हमारी जिम्मेदारी में शामिल हो । तभी हमारा वृक्षारोपण सार्थक होगा । वृक्षारोपण से प्राकृतिक संतुलन बना रहता है । वर्तमान आधुनिक युग में नए-नए निर्माण, कारखानों, भवन निर्माण उद्योगों के लिए वृक्षों की कटाई निरंतर जारी है। खदानों में भी कच्चा माल के लिए वृक्षों को काटा जा रहा है। जिस के लिए वृक्षारोपण कर इसकी भरपाई किया जा सकता है। वृक्षों के कारण ही हमें स्वच्छ हवा मिलता है जो मानव तथा अन्य जीव जंतुओं के जीने के लिए अति आवश्यक है । वृक्षारोपण के कार्यक्रम में महिला समाज के सदस्य श्रीमती नूपुर स्वरूप श्रीमती रंजनी श्रीमती सुदीप्ता विश्वास श्रीमती आरती कापरे श्रीमती प्रभा सिंह श्रीमती मीनोति बास्की श्रीमती गीता ठाकुर श्रीमती मीनू राज श्रीमती शहनाज श्रीमती निशा बांधे श्रीमती आशा मजगहे श्रीमती शशि भगत श्रीमती सरोज सलाम श्रीमती प्रतिमा सिंह श्रीमती अंजना सिंह श्रीमती माया हेड़ाऊ श्रीमती उषा रामटेके श्रीमती स्वीटी सिन्हा श्रीमती शालिनी सिंह श्रीमती शिल्पा जायसवाल श्रीमती सोम प्रभा ठाकुर उपस्थित थे।

Nbcindia24