Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । शुक्रवार को राजहरा बंगाली समाज के दुवारा संचालित दुर्गा उत्सव समिति का 64 वा वर्ष का बैठक सम्पन्न हुआ।जिसमें बैठक में नए कार्यकारणी का गठन हुआ जिसमें सर्व सम्मत्ति से राजहरा सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति बंगाली क्लब के मुख्य संरक्षक श्री तपन सूत्रधर (ई.डी. माईनस) नए अध्यक्ष सी.जी.एम. इंचार्ज .आई.ओ.सी.राजहरा एवं राजघाट श्री समीर शवरूप जी को चुने गए.संरक्षक श्री गगन पडिया, कार्यकारी एवं बंग समाज अध्यक्ष श्री सुकान्त मंडल,जी. सचिव गौतम बेरा जी,कोषाध्यक्ष श्री सपन बेरा, पूजा सेक्रेटरी-सुबंन चक्रवर्ती,ऑडिटर-सपन चक्रवर्ती भोग सेक्रेटरी-एस .सी. सरकार जी,कलेक्शन सेक्रेटरी-सी.एस. मंडल.डेकोरेशन सेक्रेटरी-श्री पिंकू दे,कल्चर र सेक्रेटरी-अशोक आईच,सोविनियर सेक्रेटरी- दिनेश विश्वास एवं महिला -अध्यक्ष श्री मति पुरोबी वर्मा,उपाध्यक्ष -रीना पडिया चुने गए। समिति के द्वारा नए अध्यक्ष जी का गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया,अध्यक्ष ने कहां की समिति के सभी सदस्यों के पूर्ण सहयोग से ही 64वा वर्ष का दुर्गा पूजा भव्य रूप से सम्पन्न होगा*
Nbcindia24

