Chhattisgarh/योगेश थवाईत/महंगे मोटरसाइकिल का शौक पूरा करने के लिए 6 नाबालिग युवकों समेत 9 लोगों ने मिलकर अपने दोस्त की नृशंस हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया और 3 दिन बाद जाकर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को जलाकर उसके ऊपर नमक छिड़क दिया, हत्या का यह पूरा मामला जशपुर जिले के पत्थलगांव थानाक्षेत्र का है, पुलिस ने इस मामले में 6 नाबालिग समेत सभी 9 आरोपियों को पकड़ लिया है और सभी के खिलाफ विधिवत कानूनी कार्यवाही कर रही है।
दरअसल यह पूरा मामला जिला जशपुर पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है आपको बता दें कि पत्थलगांव के कोलढोढ़ी निवासी मृतक इकबाल यादव 9 जुलाई की शाम को अपने KTM DUKE मोटरसाइकिल से रथमेला देखने के लिए घर से निकला जहां अपने दोस्तों के साथ उसने रात में करमीटिकरा गांव स्थित निर्माणाधीन खाली मकान में शराब पार्टी की। इसी दौरान अपने दोस्त की महंगी बाइक चोरी करने के उद्देश्य से आरोपी विनय भगत, नितिन बाखला और वीरेंद्र बाखला ने अपने 6 नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर इकबाल यादव के हत्या की योजना बनाई और शराब में नशे की गोली मिलाकर उसे पिलाकर दी, अधिक नशे के कारण मृतक इकबाल यादव बेहोशी की हालत में चला गया जिसके बाद उन सभी युवकों ने तकिए और डंडे से इकबाल यादव का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपियों ने मिलकर मृतक इकबाल यादव के शव को बाइक में बैठाकर रायगढ़ जिले के कापू थानांतर्गत ग्राम कुमरता के जंगल में लेजाकर फेंक दिए, और अगले दिन KTM DUKE बाइक लेकर कांसाबेल पहुंचे जहां आरोपियों ने बाइक का कलर चेंज करा दिया, और उसके 2 दिन बाद आरोपी पूनः शव को छिपाने के उद्देश्य से कुमरता जंगल जाकर शव के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया साथ ही उसके ऊपर नमक भी डाल दिया।
इधर मृतक इकबाल यादव के परिजन अपने सभी रिश्तेदारों और मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर उसकी तलाश में थकहार कर पत्थलगांव थाने में 17 जुलाई को शिकायत करने पहुंचे, पुलिस ने मामले में तत्काल एक्शन लेते हुए युवक की खोजबीन शुरु की, और मृतक के दोस्तों से पूछताछ किया जहां उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि 3 युवकों ने अपने 6 नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर मृतक इकबाल यादव के महंगे KTM DUKE बाइक को लूटने की योजना बनाई थी इसी दौरान इकबाल यादव की हत्या कर दी, आरोपियों की निशानदेही पर शव की शिनाख्ती के लिए मृतक के परिजनों को लेकर कुमरता जाकर पुलिस ने शिनाख्ती के बाद शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर परिजनों को सौंप दिया।
वहीं इस मामले में शामिल आरोपियों से KTM DUKE बाइक समेत अन्य 2 मोटरसाइकिल और हत्या में प्रयुक्त डंडे और तकिए की बरामदगी कर 6 नाबालिग आरोपियों समेत सभी 9 आरोपियों के खिलाफ विधिवत क़ानूनी कार्यवाही कर रही रही है।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद