Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आज दिनांक 23 जुलाई 2022 दिन शनिवार को पदाधिकारी भैया बहनों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
जिसमें विद्यालय के व्यवस्थापक श्री महेंद्र भाई जी पटेल,अध्यक्ष श्री कन्हैयालाल जी कुकरेजा और विद्यालय के प्राचार्य श्री भूपेंद्र तिवारी एवं विद्यालय के समस्त आचार्य दीदियां उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर और माता सरस्वती की वंदना के साथ किया गया ।
तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्राचार्य श्री भूपेंद्र तिवारी जी पदाधिकारी भैया बहनों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी और उन्हें बताया की पद ग्रहण करने के बाद उनका दायित्व और भी अधिक बढ़ जाता है जिसका निर्वहन वें भली भांति करें। विद्यालय के अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल कुकरेजा उन्होंने भी सभी पदाधिकारी भैया बहनों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए विद्यालय के आचार्य श्री नरेंद्र ग्वाल जी द्वारा एकल गीत प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात
विद्यालय में 4 वर्गों में शपथ ग्रहण समारोह कराया गया जिसमें शिशु भारती,बाल भारती,कन्या भारती एवं किशोर भारती इनमें शपथ ग्रहण समारोह संपन्न कराया गया शिशु भारती में अध्यक्ष भैया खेम कुमार पटेल कक्षा पंचम, उपाध्यक्ष बहन सिमरन कक्षा पंचम, बालभारती में अध्यक्ष बहन सोनाक्षी कक्षा अष्टम,उपाध्यक्ष भैया लोकेंद्र साहू कक्षा अष्टम, किशोर भारती में अध्यक्ष भैया सुशांत कक्षा द्वादश उपाध्यक्ष भैया डामन साहू कक्षा एकादश,कन्या भारती वर्ग में अध्यक्ष बहन नंदिनी तिवारी कक्षा द्वादश उपाध्यक्ष बहन लचना कोठारी कक्षा एकादश। शेष अन्य विद्यार्थी जो पद ग्रहण किए हैं उनसे भी शपथ ग्रहण कराया गया।
विद्यालय के आचार्य श्री राधेलाल निर्मलकर जी के द्वारा मुख्य अतिथियों का आभार ज्ञापन किया गया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत के द्वारा किया गया।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील