Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा मनोज तिर्की के द्वारा थाना महामाया का द्वितीय अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण दौरान सर्व प्रथम परेड़ का निरीक्षण किया गया।
थाना प्रभारी अरुण साहू एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा परेड कराया गया। परेड पश्चात थाना महामाया का रिकार्ड पंजी का अवलोकन किया गया। बाद थाना का शस्त्रागार , मालखाना ,थाना भवन की साफ सफाई सीसीटीवी कैमरा का अवलोकन किया गया बाद थाना मे उपस्थित अधिकारी/ कर्मचारियों से रूबरू हो कर उनके गुजारिश पूछा गया परेड़ मे उत्तम वेशभूषा धारण करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन हेतु प्रशंसा दी गई थाना महामाया क्षेत्र संवेदनशील होने के कारण थाना की अवश्यक सुरक्षा संबंधी निर्देश दिया गया।
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग