सीबीएसई 10वी एवं 12वी परीक्षा में निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । केंद्रीय माध्यमिक  शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वी एवं 12वी के परिणाम घोषित हुए। जिसमे निर्मला इंग्लिश मीडियम स्कूल के छात्र छात्राओं ने शत-प्रतिशत परिणाम लाकर स्कूल एवं नगर का नाम रोशन किया। निर्मला स्कूल के कक्षा 12वी विज्ञान संकाय के छात्र गॉडसन फिलिप ने 95.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर डी हेमंत राव 94.8%, तृतीय स्थान पर 93.4% अंक के साथ एशंश कुमार उइके रहे। वाणिज्य संकाय से स्तुति बाफना 94.4% अंक के साथ प्रथम एवं निधि जैन 87% अंक के साथ द्वितीय स्थान पर रही। साथ ही कक्षा 10वी में सोनल मेश्राम ने 96% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर भूमिका साहू 95.2% एवं तृतीय स्थान पर हितेश साहनी 95% अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की। स्कूल की प्राचार्या सी जोसिया मैरी ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 10वी में कुल 116 छात्र एवं 12वी में कुल 83 छात्र परीक्षा में शामिल हुए एवं शाला का परिणाम शत प्रतिशत रहा एवं दोनो कक्षाओं में 60 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने प्रथम श्रेणी में अपना स्थान बनाया। प्राचार्या सी जोसिया मैरी ने बताया की इस बार बोर्ड के द्वारा दो सेमेस्टर में एग्जाम लिया गया था कोविड महामारी के बाद छात्रों को बहुत से तकलीफों का सामान करना पड़ा था परंतु शिक्षकों के सही मार्गदर्शन एवं छात्रों की कड़ी मेहनत का ही ये फल है जो सभी छात्र सफल हुए। इस अवसर पर स्कूल की प्रबंधक सी सचिता फ्रांसिस एवं उप प्राचार्या सी अभ्या फ्रांसिस एवं सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई प्रेषित की एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Nbcindia24

You may have missed