Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज /दल्ली राजहरा । एनडीए की राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू को मिले प्रचंड बहुमत से देश की महामहिम राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर दल्ली राजहरा के भाजपा पदाधिकारियो एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई। भाजपाइयों द्वारा नगर के मुख्य चौराहे पर फटाके फोड़ एव मिठाई बांट कर खुशियां मनाई गई। गोविंद वाधवानी ने कहा कि देश की 15वी राष्ट्रपति की तौर पर द्रौपदी मुर्मू निर्वाचन होने से आज पुन: भारतीय संविधान की श्रेष्ठता और महत्ता रेखांकित हुई है साथ ही राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार के रूप में महिला शक्ति के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्पण व महिलाओं के सम्मान को पुनः दर्शाती है। इस मौके पर विक्रम धुर्वे, देवेंद्र महला, कासिम कुरैशी, विशाल मोटवानी, महेंद्र सिंह, बॉबी छतवाल, संजीव सिंह गीता मरकाम प्रमिला परकार, ममता नेताम, रमेश गुर्जर जनार्दन सिंगरौल, रमेश जैन,विजयभान, जयदीप गुप्ता आशीष लालवानी एम एस श्रीजीत हितेश मेश्राम उमेश विश्वकर्मा,सुरेंद्र बेहरा मेवा पटेल, चिंटू आहूजा, मनन गुप्ता, सूरज गुप्ता, विकनेश, टिभू निर्मलकर,शब्बीर एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
राष्ट्रपति चुनाव में विजय प्राप्त होने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न ।
Nbcindia24
More Stories
BALOD: संयोग या सहयोग..? अधिकारी के ऑफिस से निकलते ही जेसीबी और हाईवा में लगा टॉप गेयर
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका