रायपुर ED कार्यालय का घेराव व धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए दल्लीराजहरा के कांग्रेस कार्यकर्ता ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस पकमेटी के आह्वान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  व प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम  के नेतृत्व में 21 जुलाई को केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही नीति और चुनी हुई अन्य दलों की सरकार को सत्ता से बेदखल करने की नियत से और जिस प्रकार कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर दबाव डालने परेशान करने की नियत से ED विभाग,आयकर विभाग,सीबीआई का मनमाना दुरुपयोग केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है,

जिसके विरोध में पुजारी पार्क पचपेड़ी नाका रायपुर के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व ED कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें दल्ली राजहरा के कांग्रेस जन शामिल हुये । मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ,नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ,मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष विवेक मसीह , व संतोष पांडेय स्पोर्ट्स सेल जिला अध्यक्ष विलियम भौरा असंगठित मजदूर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रामू शर्मा ,युवा नेता सी चंद्रहास शामिल हुए।

Nbcindia24

You may have missed