Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज दल्लीराजहरा इकाई द्वारा कोविड वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया।
दल्लीराजहरा वासियो एवं व्यापारी भाइयो ने जगरूकता का परिचय देते हुये 21/7/22 दिन गुरुवार को 12 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चो को कोविड वेक्सीन लगाई गई एवं जिनको वेक्सीन का दूसरा डोज लगे 6 माह हो चुका है उन्होंने भी बूस्टर डोज लगवाए एवं सभी उम्र के लोग वेक्सीन लगाने हेतु सुबह 10 बजे से 5 बजे तक 208 लोगो ने वेक्सीन का लाभ लेते हुए सिंधु भवन रेलवे कालोनी में आकर चेम्बर के साथियों का पूरा पूरा सहयोग किया जिसके लिए दल्लीराजहरा के चेम्बर के अध्यक्ष शंकर कुकरेजा ने सभी वेक्सिनेशन करने वाली टीम के सदस्यों ,sdm श्री मनोज मरकाम तहसीलदार विनय देवांगन , cmo शीतल चन्द्रवंसी ,चेम्बर के साथी राजू सोनी ,भूपेंद्र डहरवाल, चेंबर के बालोद जिला के महामंत्री अमित कुकरेजा, व्यापारी संघ के महामंत्री क्रांति जैन जी आनाज किराना के महामंत्री गोपाल लालवानी ,झूमरलाल एवं सभी सदस्य गण एवं उन सभी का जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उनका आभार व्यक्त किया ।
More Stories
सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ सर्व सहमति से डी के यादव बने प्रदेश उपाध्यक्ष
CG: गांजा तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने 6 किलो गांजा समेत मोटरसाइकिल की जब्त।
CG BIG BREAKING: मालगाड़ी के सामने कूदकर ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर ने की आत्महत्या !