शासकीय बोरवेल के केबल वायर को चोरी करने वाले आरोपियों को भेजा जेल , आरोपियों के पास से चोरी किये केबल वायर को किया गया जप्त ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाजदल्लीराजहरा । नगर के वार्ड 11 स्थित शासकीय बोर का केबल चोरी करने वाले 4 जून को राजा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है थाना प्रभारी अरुण कुमार नेता ने बताया कि प्रार्थी सुदर्शन साहू पिता धनाजीत साहू उम्र 50 वर्ष साकिन वार्ड क० 11 राजहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वार्ड कo 11 एवं 14 मे लगे शासकीय बोरवेल का केबल तार लगभग 65 मीटर कीमती 10,400 रूपये को दिनांक 16- 17.07.2022 के दरम्यानि रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर संदेही आरोपी कमल बघेल पिता राम खिलावन बघेल उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड क० 12 बिलासपुरिया दफाई राजहरा,  अमरदास मानिकपुरी पिता राजू दास मानिकपुरी उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क० 15 नियोगी नगर राजहरा को तलब कर पुछताछ करने पर वार्ड क० 11 एवं वार्ड क0 14 से बोरवेल केबल वायर को चोरी कर जलाकर नोहर मंडावी पिता जोहर मंडज्ञवी उम्र 40 वर्ष एवं इतवारी मंडावी पिता मतवार मंडावी उम्र 35 वर्ष साकिनान वार्ड क० 10 पुराना बाजार राजहरा के पास बेचना बताने पर सभी चारों आरोपीगण को प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही निरीक्षक अरूण कुमार नेताम, सउनि सूरज साहू, सउनि नंदकिशोर सिन्हा, आरक्षक गिरधर साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Nbcindia24

You may have missed