जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद में जगेन्द्र भारद्वाज द्वारा सर्प के संरक्षण हेतु बनाये गए फ्लेक्स का विमोचन जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्रीमति प्रज्ञा पचौरी एवं कुटुंब न्यायालय न्यायधीश श्रीमती गिरिजा देवी मरावी द्वारा किया गया ।

Nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला एवं सत्र न्यायालय बालोद में जगेन्द्र भारद्वाज द्वारा सर्प के संरक्षण हेतु बनाये गए फ्लेक्स का विमोचन जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय श्रीमति प्रज्ञा पचौरी एवं कुटुंब न्यायालय न्यायधीश श्रीमती गिरिजा देवी मरावी द्वारा किया गया ।

इस दौरान जगेन्द्र भारद्वाज समस्त जिला अधिवक्तावो एवं व्ययधीश को सर्प सम्भन्धित जानकारी देते हुए उन्हें बचाव की अपील किया गया ,अगर कोई सर्पदंश का शिकार होता है तो उसे तुरंत अस्पताल जाने की और बैगा ,झाड फूँक से बचने की सलाह दी गई । यह भी बताया गया कि आने वाले दिनों में सांपो ,बिछु,दतीया,मकड़ी के विषों ,से कई बीमारियों की दवाई बनाई जाएगी ,ये सब जीव जंतु हमारे जीवन के लिए भी अति आवश्यक है ।

अपना योगदान इन्हें बचाने में दे, ना कि इनकी विलुप्ति । अपने वक्तव्य में श्रीमति प्रज्ञा मरावी ने कहाँ की सर्प ही सभी जीव जंतु को बचाव की जरूरत है ,,हम सब की जिम्मेदारी बनती हमारी जीवन के अस्तित्व के लिए पर्यावरण एवं जीव जंतु का बचाव जरूरी है । जगेन्द्र भारद्वाज को इस कार्य के लिए सराहना करती हूं । इस अवसर पर सरोज नन्द दास , मुख्य नीयधिस श्रीमती गिरजा देवी मरावी ,श्रीमती श्याम बत्ति मरावी , श्री मुकेश कुमार पात्रे, न्यायधीश कु आस्था यादव ,,जिला बार अध्यक्ष श्री H L देशमुख ,एव समस्त अभिवक्ता गण उपस्तित रहे ।

Nbcindia24

You may have missed