पुराना बाजार मनोहर ऑफिस के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में कार्य के दौरान करेंट लगने से नर्राटोला निवासी मजदूर अनिल बघेल की हुईं मौत ।

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/  दल्लीराजहरा । नगर के पुराना बाजार मनोहर ऑफिस के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में कार्य के दौरान करेंट लगने से मजदूर की मौत हो गई । घटना शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे की है । पुराना बाजार में घोड़ा मंदिर के पास राजेन्द्र जायसवाल के द्वारा अपने घर का निर्माण कराया जा रहा है । इसमें नर्राटोला निवासी 28 वर्षीय अनिल बघेल कुली का काम कर रहा था । घर के ऊपर से बिजली का तार गया हुआ है । जिसमे उक्त युवक चपेट में आ गया । करेंट लगने से अनिल बघेल दूर जा गिरा । जिससे उसके सिर व् कमर में भी चोट आई है । आस पास के लोगो के मदद से उन्हें पास के शहीद अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया । लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक शादी शुदा था । तथा उसके दो बच्चे भी है । बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि मकान मालिक को कई बार सुचना देकर अवगत कराया गया था कि बिल्डिंग के ऊपर से हाई वोल्टेज का बिजली तार गया हुआ है । इसलिये मकान का निर्माण एक मंजिला से अधिक नही कराया जाये । लेकिन उनके द्वारा इसे नजर अंदाज किया गया । और आज जो घटना घटी उसी लापरवाही का परिणाम है यह भी बताया जा रहा है कि नगर पालिका के राजस्व विभाग व मानचित्र कार के द्वारा नियमों को ताक में रखकर मोटी रकम लेकर मकान मालिक को एनओसी दिया गया

Nbcindia24

You may have missed