Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

Nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।   छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के निर्देशानुसार व केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिला भेंडिया  के मार्गदर्शन पर दिनांक 14 जुलाई को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक छत्तीसगढ़ समन्वय समिति के भवन में रखी गई ।

जिसमे आगामी संगठन चुनाव के संदर्भ में चर्चा किया गया,आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव हीरक जयंती पर विधानसभा स्तरीय 75 किलोमीटर पदयात्रा निकालीं जायेगी है पदयात्रा राजहरा शहर से भी गुजरेगी उसके रूट चार्ट पर चर्चा किया गया, मासिक बैठक में संगठनात्मक चर्चा की गई, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नये नियम के अनुसार ब्लॉक में नये पदाधिकारियों की नियुक्ति कर नई कमेटी बनाने का निर्णय लिया गया, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मण्डल,सेक्टर और बूथ कमेटी को मजबूती प्रदान करने के लिए मण्डल, बूथ व सेक्टर में हर माह बैठक करने का निर्णय लिया गया। स्वागत भाषण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर ने दिया। बैठक को बालोद जिला DRO विवेकानंद पाठक व दल्ली राजहरा BRO महमूद अली ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी कांग्रेस पार्टी के संगठन चुनाव में सब मिलजुल कर अपनी सहभागिता दे सर्वसम्मति आपसी सामंजस्य से चयन करे।
बैठक को जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेंडिया, नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर,मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी,प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शिरोमणि माथुर, जिला उपाध्यक्ष संगीता नायर, जिला महामंत्री रतिराम कोसमा,दक्षिण मण्डल अध्यक्ष संतोष पांडेय ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन उत्तर मण्डल अध्यक्ष विवेक मसीह ने किया व आभार प्रदर्शन एल्डरमैन प्रमोद तिवारी ने किया। DRO विवेकानंद पाठक व BRO महमूद अली पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेंडिया, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी का शॉल श्री फल पुष्प गुच्छ व तिलक लगाकर सम्मान किया गया । कांग्रेस पार्टी की सदस्यता अभियान में सबसे अधिक ऑनलाइन सदस्य बनाने पर शीबू नायर, संगीता नायर, अशोक बाम्बेश्वर, रवि जायसवाल, युवराज साहू, काशीराम निषाद,सुदामा शर्मा का व सबसे अधिक ऑफलाइन सदस्यता अभियान में बुक के माध्यम से सबसे अधिक सदस्य बनाने पर विवेक मसीह का सम्मान किया गया।इस अवसर पर जसपाल सिंह भाटिया,उन्नीकृष्णन नायर, भूपेंद्र दिल्लीवार, तिलक मानकर, नवीन कथूरिया,मोहन साहू,श्रीनिवास राव, जितेंद्र मेश्राम, सुरेश ठाकुर,जोगेंद्र ठाकुर,रूबी एन्थोनी,चम्पा साहू,जेबा कुरैशी,प्रदीप बाघ,ताराचंद बघेल,ईश्वर लाल सोनवानी, पप्पू पंजवानी, रामू शर्मा, प्रवीण शर्मा,राजेंद्र नागेश, रंजीत ठाकुर, मनोज पाटील,योगेश यादव,फ्रांसिस कोलिन, अजय बघेल, बसंत साहू,हीरालाल पवार, योगराज ठाकुर, पार्षदगण रोशन पटेल, सूरज विभार, स्वप्निल तिवारी, जनक निषाद, चंदू सिन्हा, बृजमोहन सिंह नेताम,विजय लक्ष्मी श्रुति यादव,एल्डरमैन के व्ही अब्राहम, जगदीश श्रीवास,महेन्द्रन अप्पू, ममता पांडेय, जिला पदाधिकारी काशीराम निषाद,रामजतन भारद्वाज,के ईश्वर राव, रवि जायसवाल,पूर्व पार्षद नर्मदा सहारे,रुक्मणी किशोर, के जया लक्ष्मी, सुमित्री निषाद,सरिता पटेल,योगेश्वरी यादव,चिन्ना मल गुंडू मोर्चा अध्यक्षगण विलियम भौरा, मुमताज कुरैशी, नितेश बाम्बेश्वर,जागेश्वर यादव युवक कांग्रेस व एन एस यू आई पदाधिकारीगण परितोष हंसपाल,मनीष सेन,भरत देवांगन, जावेद खान,विकास जैन मित्तल,हर्ष रामटेके, सुदामा शर्मा,नीरज कुमार, हेमंत पटेल,धर्मदीप रौनक साहू, आयन अहमद,अब्दुल फैजान, नदीम रज़ा,अजय बघेल, सचिन मेश्राम, उमेश मेश्राम,शत्रुघन निषाद,सुरेंद्र मोंगराज श्याम कोठारी, हरबंस जैसवाल,मनोज साहू, विक्की रामटेके, हरिश साहू, भूपेश सहारे,कौशल्या सेन,रीता शर्मा, ईश्वरी मानिकपुरी, मैमून परवीन, रूबी खान, मधु बारले, अनिता यादव, सरोज देवांगन, रीना कोला, तामेश्वरी, उर्वशी, गुलाब बाई, दिलेश्वरी,उषा, टेमीन, पार्वती, सावित्री चौहान, मनिबाई, अंजुम बानो, सीमा पचभिये, हेमिन भुआर्य,अंजू बाई संतोषी, नेमित, हर्षा चावरे, नेमिन रजक, हितकुमारी राजपूत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed