Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा द्वारा नगर की सड़कों में घूमने वाले आवारा मवेशियों को पकड़ने अभियान चलाया। 
जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने स्वयं उपस्थित हो कर कर्मचारियों को लोगों द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार स्थान चिन्हांकित किया । साथ ही न.पा अध्यक्ष द्वारा पशुपालकों से निवेदन किया गया कि आय दिन सड़क में घूमते मवेशी वाहनों की चपेट में आ कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं , साथ ही आवागमन में लोगों को तकलीफ होती है , जिससे बचने पशुपालक सख़्त तौर पर मवेशियों को सड़कों में न छोड़ें अन्यथा मवेशियों को गौठानों में छोड़ने के साथ ही पालिका के प्रावधानों अनुसार आर्थिक रूप से दंडित किया जाएगा ।
Nbcindia24

