छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी का सम्मान समारोह संपन्न ।

Nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा -बालोद l छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी सहित वरिष्ठ पत्रकार गणों का सम्मान समारोह का आयोजन डौंडीलोहारा संबलपुर के विश्राम गृह में संपन्न हुआ।


समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के पत्रकारों के शुभचिंतक हैं वे पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रहे हैं उनके कई अहम निर्णय के लिए उंन्होने मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने पत्रकारों को अधिमान्यता प्रदान करने की प्रक्रिया के सरलीकरण की बात की उन्होंने पत्रकार साथियों को अधिमान्य पत्रकार की मान्यता लेकर शासन की योजना का लाभ उठाने की अपील की। अवस्थी जी ने पत्रकार कल्याण कोष ,पत्रकारों की सुरक्षा कानून जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की उन्होंने बालोद जिले के पत्रकार साथियों की प्रशंसा करते हुए निवर्तमान जिला अध्यक्ष मोहनदास मानिकपुरी की तारीफ की साथ ही नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव को अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए आशीर्वाद दिया।
सभा को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हरबंस अरोरा,वरिष्ठ पत्रकार हस्तीमल जैन ,जिलाध्यक्ष विवेक वैष्णव,नव निर्वाचित प्रदेश सह सचिव मोहनदास मानिकपुरी ने भी संबोधित किया। पश्चात वरिष्ठ पत्रकार हरबंश अरोरा,झुनमुन गुप्ता,मोहनदास मानिकपुरी का मेमेंटों देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के आयोजन पश्चात मदन वाड़ा में नक्सली हिंसा में शहीद हुए जवान पुलिस अधीक्षक शहीद विनोद चौबे,वं रितेश वैष्णव एवं शहीद जवानों को पत्रकार संघ द्वारा श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू ,दुर्ग अध्यक्ष राफेल थॉमस नवनिर्वाचित प्रदेश सहसचिव मोहन दास मानिकपुरी बालोद जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव, वीरेन्द्र भारद्वाज, मंजू शर्मा वरिष्ठ पत्रकार केशव शर्मा,विजय मगेंद्र नमन जैन, इकबाल अरोरा, शिव जायसवाल ,उत्तम साहू ,जुनैद कुरैशी,शेख मतीन, श्रीमती मंजू शर्मा, अक्कू कुरैशी, राघवेंद्र शर्मा,तेजराम साहू,सहित संघ के पदाधिकारी व वरिष्ठ पत्रकार साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रमजीवी पत्रकार संघ के संभागीय अध्यक्ष छगन साहू ने किया। आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष विवेक वैष्णव ने किया।

Nbcindia24

You may have missed