Breaking
Sat. Nov 22nd, 2025

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज केन्दीय महासभा का बैठक केंद्रीय मुख्यायल हल्बा सामाजिक भवन बालोद में सम्पन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता केन्दीय अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला ने किया। बैठक में पूर्व में लिए गए 21 बिंदु निर्णय पर विस्तार से समीक्षा किया गया । साथ ही साथ शिक्षा कल्याण कोष महासभा अधिवेशन विवाह योग्य युवक युवती सामाजिक पत्रिका एवं युवा महोत्सव जैसे कार्ययोजना पर आम सहमति जताई गई । बैठक में आगामी राष्ट्रपति चुनाव पर NDA के अनुसूचित जनजाति आदिवासी समुदाय से राष्ट्रपति उमीदवार श्रीमति दौपति मुर्मू को चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं NDA के सहयोगी दलों के प्रति आभार प्रकट किया गया एवं जीत की अग्रीम शुभकामनाएं दी। साथ ही सर्व आदिवासी समाज जिला बालोद के दुवारा 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस जमडीपाठ तुवेगोंदी में मनाने के लिए गए निर्णय का खंडन करते हुए किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं करने का एवं अपने अपने गांव में 9अगस्त को विश्व मूल निवासी दिवस धूमधाम से लोकतांत्रिक रूप से मनाने का निर्णय लिया गया । इस बैठक संचालन केन्दीय महामंत्री गिरवर ठाकुर ने किया बैठक में मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र माहला केन्दीय उपाध्याय मदन बढ़ाई केन्दीय न्याय समिति कमल कोसमा कोषाध्यक्ष भुजबल गौर सचिव सम्भू ठाकुर सह सचिव नरसिह भण्डारी केंद्रीय लेखा पाल धन साय रावटे न्याय समिति सदस्य ईस्वर भुआर्य अलीराम बढ़ाई जनांदगांव जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र मसिया कांकेर जिला अध्यक्ष ज्ञानू राम भोयर दुर्ग जिला अध्यक्ष फकीर राम ठाकुर जिला बालोद उपाध्यक्ष सजन चुरेन्द सचिव हीरा लाल ठाकुर एवं केन्द्रीय महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष श्री मति विद्या रावटे ,रामलाल नायक ईनाम ठाकुर झुमुक परसाई मन्थिर खारेंद्र नरोत्तम रावटे अर्जुन तारम छत्तर सिंह कोमा मनोहर किशोर भीषम उर्वाश एवं अन्य सामाजिक पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।

Nbcindia24

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed