अवैध शराब के विरुध्द राजहरा पुलिस एवं सायबर सेल की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं । चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में दिनांक 06.07.2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना राजहरा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम कुसुमकसा में इंडियन पेट्रोल पंप के पास आरोपी वासूदेव राणा पिता नरोत्तम राणा उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम चिपरा थाना डौण्डीलोहारा के कब्जे से 44 पौवा देशी प्लेन शराब 7920 एम०एल० कीमती 3520 रूपये, व रोशन कुमार साहू पिता गौतम सिंह साहू उम्र 30 वर्ष साकिन चिपरा थाना डौण्डीलोहारा के
कब्जे से 42 पौवा देशी प्लेन शराब 7560 एमएल कीमती 3360 रूपये, तथा दयालू राम साहू पिता सोनसाय साहू उम्र 38 वर्ष साकिन चिपरा थाना डौण्डीलोहारा के कब्जे से एक बोलेरो मैक्स कमांक सीजी 08 एल- 3157 कीमती 3,50,000 रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है, तथा टाउन राजहरा व थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर अवैध जुआ-सट्टा खेलाने वालों तथा अवैध गांजा, शराब,
बेचने व पिलाने वालों पर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक अरूण कुमार नेताम, सउनि लक्ष्मण नौरंगे,  प्रेमसिंह राजपूत, गिरधर साहू,
सायबर सेल बालोद से आर0 संदीप यादव, आरक्षक पूरन देवांगन, आरक्षक आकाश दुबे की सराहनीय भूमिका रही।

Nbcindia24

You may have missed