nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी,जिला कांग्रेस कमेटी बालोद,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के निर्देशानुसार केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अनिला श्भेडिया के मार्गदर्शन पर मण्डल कांग्रेस कमेटी उतर क्षेत्र व दक्षिण क्षेत्र के द्वारा 7 जुलाई को मण्डल कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में रखी गई थी । ज्ञात हो कि नव संकल्प चिंतन शिविर उदयपुर व नव संकल्प शिविर रायपुर में कांग्रेस पार्टी ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया संगठन को प्रभावी बनाने के लिये मंडल कांग्रेस कमेटी का गठन किया और हर माह के 7 तारीख को मंडल कांग्रेस कमेटी की बैठक रखा जाना तय किया गया उसी तारतम्य में मण्डल कांग्रेस की मासिक बैठक को रखी गई। आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव हीरक जयंती पर विधानसभा स्तरीय 75 किलोमीटर पदयात्रा किया जाना है पदयात्रा राजहरा शहर से भी गुजरेगी उसके रूट चार्ट पर चर्चा किया गया, मासिक बैठक में संगठनात्मक चर्चा की गई, मण्डल में नये पदाधिकारियों की नियुक्ति कर कमेटी विस्तार करने का निर्णय लिया गया, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सेक्टर और बूथ कमेटी को मजबूती प्रदान करने के लिए बूथ व सेक्टर में बैठक करने का निर्णय लिया गया। स्वागत भाषण उत्तर मंडल कांग्रेस अध्यक्ष विवेक मसीह ने दिया । बैठक को ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर व नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जायेगा उनके निर्देश को पार्टी के हर कार्यकर्ताओं तक पंहुचाया जायेगा छत्तीसगढ़ सरकार की जनहितैषी योजनाओं को जन जन तक प्रचार प्रसार किया जायेगा। बैठक में जिला महामंत्री रतिराम कोसमा, जिला सयुक्त महामंत्री रामजतन भारद्वाज,ब्लॉक उपाध्यक्ष मोहन लाल साहू,इंदरमन जोशी, पार्षद रोशन पटेल, एल्डरमैन जगदीश श्रीवास, युवा नेता भरत देवांगन ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन दक्षिण मण्डल अध्यक्ष संतोष पांडेय ने किया व आभार प्रदर्शन एल्डरमैन प्रमोद तिवारी ने किया।अंत प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी संगठन चुनाव के लिए मुढ़ीपार ब्लॉक के लिए BRO बी आर ओ नियुक्त किये जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर का पुष्प हार व तिलक लगाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारीगण, ब्लॉक पदाधिकारीगण, मण्डल पदाधिकारीगण,पार्षदगण, एल्डरमेनगण,युवक कांग्रेस, एन एस यू आई,मोर्चा संगठन के पदाधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
मण्डल कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा की मासिक बैठक ब्लाक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में संपन्न हुई ।

Nbcindia24
More Stories
“मोदी की गारंटी” कर्मचारियों एवं पेंशनरों’ के लिए लागू करने की मांग को लेकर रैली निकाल कर सौंपा ज्ञापन
गजपल्ला वाटर फॉल में गहराई में समाई 19 साल की महविस खान की शव रेस्क्यू टीम ने किया बरामद
Big breaking: गजपल्ला वाटरफॉल में डूबी युवती, रेस्क्यू टीम पर मधुमक्खियों का हमला।