नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में परिषद एवं पी आई सी की बैठक को लाइव टेलीकास्ट वीडियो प्रसारण कराए जाने की मांग को लेकर वार्ड 12 के पार्षद योगेश देवांगन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सौंपा ज्ञापन ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा में परिषद एवं पी आई सी की बैठक को लाइव टेलीकास्ट वीडियो प्रसारण कराए जाने की मांग को लेकर वार्ड 12 के पार्षद योगेश देवांगन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है साथ ही उन्होंने इसकी प्रतिलिपि नगर पालिका अध्यक्ष को भी दी है। ज्ञापन में यंगेश देवांगन ने कहा है कि जिस प्रकार प्रदेश व देश में सांसदों व विधायक की बैठक देश प्रदेश के विधानसभा भवन व सांसद भवन में होता है उसे टीवी चैनल दूरसंचार अथवा मोबाइल फोन के माध्यम से देखा करते हैं ठीक उसी प्रकार नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा में परिषद व पी आई सी की बैठकों को भी लाइव टेलीकास्ट करके नगर वासियों को दिखाया जाए ताकि नगर वासियों एवं वार्ड वासियों को परिषद एवं पी आई सी की बैठकों में क्या फैसले लिए गए हैं ताकि पूरे 27 वार्डों के पार्षदों के द्वारा अपने अपने वार्ड एवं नगर की कौन-कौन सी समस्याओं एवं विकास कार्यों को नगर पालिका की बैठकों में किस प्रकार रखा करते हैं इसकी जानकारी सभी नगर वासियों को रहे।

Nbcindia24

You may have missed