उदयपुर (राजस्थान) में घटित बर्बर हत्या काण्ड के आरोपियो दी जाए कड़ी सजा – गोविंद वाधवानी

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा ।  उदयपुर( राजस्थान) में हुए बर्बरता पूर्वक घटना के विरोध में भारतबन्द आह्वान के तहत शनिवार को राजहरा का व्यवसाय भी तय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे तक पूरी तरह बंद रहा । सिर्फ आवश्यक सेवायें ही शुरू थी । राजहरा व्यापारी संघ ने अटल चौक से बरसते पानी मे भी बाइक रैली निकाली । यह रैली गुप्ता चौक,बस स्टैंड, चिखला कसा, श्रमवीर चौक , जैन भवन , पुराना बाजार, होते हुए अनुविभागीय अधिकारी के कार्यालय पहुंची । जहां पर संघ के पदाधिकारी ने एस डी एम को देश के राष्ट्पति के नाम ज्ञापन सौंपा । साथ ही इसकी प्रतिलिपि प्रदेश के राज्यपाल को भी भेजी हैं । राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने राष्ट्रपति के नाम स्थानीय एसडीएम को मांग पत्र सौपकर कहा कि विगत दिनों उदयपुर (राजस्थान) में एक टेलर के दुकान में जाकर कुछ आंतकी तत्वों ने बर्बरता पूर्वक दुकानदार का गलारेत कर उनकी हत्या कर दिये है। इस हत्या से समूचा देश स्तब्ध रह गया है। राजहरा व्यापारी संघ इस हत्याकाण्ड का घोर निन्दा करता है तथा महानुभाव से मांग करता है कि इस प्रकार का अमानवीय कृत्य करने वालों को तत्काल सख्त से सख्त सजा दी जाये। तथा पीड़ित परिवार को शासन की ओर से समुचित सुरक्षा व सहायता प्रदान की जाये।

Nbcindia24

You may have missed