nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । उदयपुर राजस्थान में हुई कन्हैया लाल साहू के हत्या के विरोध में रैली निकाली गई व संपुर्ण राजहरा बंद रहा । जिसमे राजहरा व्यापारी संघ,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं समस्त हिंदू संगठनों का सहयोग मिला और साथ ही रैली निकाली गई रैली ।
जिसमें आतंकवाद मुर्दाबाद एवं हत्यारों को फांसी हो के नारे लगे एवं समस्त हिंदू समाज ने कन्हैया लाल के हत्यारे “मोहम्मद अब्बास” एवं “मोहम्मद गौस”को फांसी और सिर्फ फांसी की ही सजा हो के लिए पूरे राजहरा शहर में रैली निकाली एवं रैली को निकालकर समाप्ति के दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और पूरे भारत में इस तरह के अभियान चलाया जा रहा है ताकि कन्हैया लाल साहू जी के हत्यारों को फांसी हो, ये घटना भारत की भाईचारे पर जोरदार तमाचा है, खतरा है एक छोटे से पोस्ट पर किसी की हत्या कर देना एक जेहादी-तालिबानी मानसिकता का प्रतीक है इसका हम समस्त हिंदू समाज पुरजोर विरोध करते हैं। इस अवसर पर दल्ली राजहरा व्यापारीसंघ के अध्यक्ष गोविंद राजधानी जी,विशाल मोटवानी जी,सुनील लालवानी जी,बॉबी जैन जी,रमेश मित्तल जी एवं समस्त व्यापारी संघ के सदस्यगण,विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष-विजयभान सिंह जी,सुरेंद्र बेहरा जी,राजहरा विहिप नगरअध्यक्ष-मेवा लाल पटेल जी,मनीष पाठक, भारतीय जनता पार्टी BJYM से प्रमुख- संजीव सिंह जी,राजेश दशोडे जी,भारतीय मजदूर संघ से मदन मैती जी जीवन लाल साहू जी,दुष्यंत भाई एवं राजहरावासी उपस्थित रहे.
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील