आतंकी जिहादी के विरोध में बजरंग दल का दल्ली राजहरा में जोरदार आतंकियों का पुतला दहन व जोरदार विरोध प्रदर्शन।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्ली राजहरा :-  विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल दल्लीराजहरा के द्वारा जैन भवन चौक दल्ली राजहरा में राजस्थान (उदयपुर)में कन्हैया लाल साहू का इस्लामिक जिहादियों द्वारा किये गए दर्दनाक हत्या के विरोध में आतंकी जिहादियों का पुतला दहन किया गया। तथा जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ व नारेबाजी की गई बजरंग दल के युवाओं ने हत्यारो को फांसी देने की मांग की हैं ।विहिप जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि विगत दिनों राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल जी ने जिहादी धमकी के भय से स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा मांगी थी किन्तु सुरक्षा प्रदान नहीं की गई जिसका फायदा दो मुस्लिम युवकों ने उठाया और धोखे से हिंदू टेलर कन्हैयालाल जी की निर्ममता से हत्या कर दी गई और उक्त मुस्लिम युवकों द्वारा हत्या का वीडियो भी बनाया गया । जिसके बाद से पूरे देश में इस विडियो और हत्या की भर्त्सना की जाने लगी ,विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल सहित , समस्त हिन्दू समाज संगठनों ने इसके विरुद्ध दल्ली राजहरा व बालोद जिले में जमकर प्रदर्शन किया पूरे भारत में हिन्दू समाज आक्रोशित है।बजरंग दल शहर संयोजक शशांक तिवारी ने कहा की वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी जी की हत्या की धमकी देते आतंकी रियाज और गौस मोहम्मद नामक दो मुस्लिमों ने हिंदू टेलर कन्हैया लाल को धोखे से केवल इसलिए मार डाला क्योंकि मृतक कन्हैयालाल ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल में नूपुर शर्मा का फोटो लगा रखी थी । और अब प्रारंभिक जांच में इन आतंकियों का साथ देश के बाहर बैठे आतंकी इस्लामिक जिहादी संगठनों से जुड़े होने के सबूत मिल रहे हैं और और उस संगठन से जुड़े भारत में कई और जिहादी तत्व होंगे जो कभी ना कभी किसी प्रकार से हिन्दू विरोधी , राष्ट्र विरोधी गतिविधि कर सकते है जिसे पूर्ण रूप से बेन कर सलिप्त लोगो को राष्ट्र द्रोह के तहत कार्यवाही की जानी चाहिए I इससे पूर्ण रूप से निजात पाने भारत सरकार को कठोर कदम उठाना चाहिए। ताकि हिन्दू समाज को इस भयावह माहौल से राहत मिल सके ।विहिप के नीलेश श्रीवास्तव,शंकर साहू,अर्जुन राय ने कहा कि सम्मिलित अनुषांगिक संगठन, हिन्दू समाज को साधुवाद , इसी प्रकार हिन्दू संगठित होकर हिन्दू विरोधियों का विरोध अति आवश्यक हो गया है।इस अवसर पर जिला मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती सत्या साहू सहित सह संयोजिका शहर नन्दा पसीने,उसा ऑस्टिकर, शहर संयोजिका जानकी यादव,जानवी उदासी,
बलराम गुप्ता जिला अध्यक्ष विहीप बालोद, मोनू चौधरी,राघवेंद्र शर्मा,कृष्णा जायसवाल, विक्की जायसवाल, कुणाल कथूरिया,शौरभ कुमार गुप्ता,रामु भारती, साहिल कुमार, दुष्यंत साहू,गोलू जायसवाल, मनीष साह,सोनू मानिकपुरी,राहुल साहू, शौरभ चौहान,नीलेश श्रीवास्तव जिला विहीप उपाध्यक्ष शंकर साहू,शशांक तिवारी शहर बजरंग दल संयोजक, नितिन सहारे,स्वास्तिक यमन बेहरा,विजय कुशवाहा शहर सुरक्षा प्रमुख, अर्जुन रॉय जिला मंत्री विहीप, हिंदूवादी नेता सोनू ठगेल, भूपेंद्र श्रीवास ,रणवीर सिंग,सुरेश आहूजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Nbcindia24

You may have missed