डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय चिकित्सालय दल्ली राजहरा में किया गया ।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शनिवार को गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा प्रशिक्षण का आयोजन शासकीय चिकित्सालय दल्ली राजहरा में किया गया

.स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर रेखू राम साहू के द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं मितानिनॊ को प्रशिक्षण दिया गया। डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का उद्देश्य बच्चों का दस्त से होने वाली मृत्यु में कमी लाना इस कार्यक्रम के तहत जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों की सूची तैयार कर ओ आर एस का पैकेट सभी हितग्राहियों के के घर देना एवं जब बच्चों को दस्त हो तो उसका उपयोग करने के लिए समझाइश देना दस्त होने से बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता एवं खानपान के विषय में समझाइस देना.पानी उबालकर पीएं बासी भोजन ना करें.शॏच के बाद अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं .खाने के समग्री को ढक कर रखें.बच्चों को दस्त होने के बाद भी मां का दूध पिलाना बंद ना करें .ओआरएस घोल बनाने का तरीका भी बताया गया.साफ बर्तन में 5 गिलास पानी उबालकर उसको ठंडा करें ठंडा होने के बाद उस पानी में ओ आर एस का एक पैकेट डालें और उसको साफ चम्मच से घोल बनाएं और उस घोल को 12 घंटे के भीतर पीने का उपयोग में लाने से शरीर में खनिज लवण की पूर्ति होती है .बच्चों एवं बड़ों को जब भी दस्त हो ओआरएस घोल का उपयोग करें प्रशिक्षण में सुपरवाइजर श्रीमती लता यादव .स्वास्थ्य कर्मचारी संजय यादव.संजय ठाकुर .करुणा सोमकुवर.आशा सोनी .सीमा तिवारी हेमीन साहू एवं मितानिन गण उपस्थित थे.यह कार्यक्रम 21 जून से 5 जुलाई तक चलेगा.जिस घर में जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चे हैं.उस घर में ओ. आर. एस. पैकेट स्वास्थ्य कर्मचारीयों एवं मितानिनो के द्वारा दिया जयेगा.

Nbcindia24

You may have missed