nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने मुख्य महाप्रबंधक खदान को ज्ञापन सौंपकर सीएस प्लांट राजहरा खदान और दल्ली यंत्रीकृत खदान में 2009 से कार्यरत श्रमिकों को मिल रहे सुविधा एवं भत्ता व चिकित्सा सुविधा में ठेकेदार द्वारा की जा रही कटौती को बंद करने का आग्रह किया हैं । जिला मंत्री मुश्ताक अहमद ने बताया कि सी.एस. प्लांट राजहरा में वर्ष 2009 से
लगातार प्लांट मेन्टेनेंस के कार्य में लगे ठेका श्रमिकों का वर्तमान ठेकेदार मेसर्स एम. मोहन,राजहरा प्लांट द्वारा वर्ष 2009 से श्रमिकों को सायकिल एलाउन्स, माइंस एलाउन्स, कैन्टीन एलाउन्स, रात्रि पाली भत्ता और ई.एल. सी.एल. एच.पी.एल. एफ.एल. की सुविधा मिल रही थी, वर्तमान ठेका कार्य दिनांक 24.12.2021 से प्रारम्भ की गयी एवं वर्तमान ठेकेदार मेसर्स एम.मोहन द्वारा उपरोक्त सभी सुविधाओं को 24.12.2021 से अप्रैल 2022 तक प्रदान भी किया गया लेकिन वही ठेका कार्य, वही श्रमिक तथा वही ठेकेदार द्वारा मई 2022 के वेतन भुगतान के साथ मनमाने तरीके से एच.पी.एल.. एफ.एल. कैन्टीन एलाउन्स की मिल रही सुविधाओं को बंद कर दी गया है और चिकित्सा सुविधा के रूप में मिल रहे 225/- रूपये की राशि को मात्र 42/-रूपये प्रतिमाह की दर से भुगतान की गया जो कि कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।
जिला मंत्री ने आगे कहा कि प्रबंधन से निवेदन किया गया है कि उपरोक्त मुद्दों पर गम्भीरता से विचार विमर्श कर समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जाये और, ठेकेदार के द्वारा जो रवैय्या अपनाने का प्रयास कर रहा है, जिससे श्रमिक आक्रोशित हैं और इस ज्ञापन के माध्यम से प्रबंधन एवं ठेकेदार को सूचित किया गया है कि अगर 02 दिनों के भीतर मुद्दे को सुलझाने का प्रयास नहीं किया जाता है तो होने वाले औद्योगिक अशांति के लिए बीएसपी प्रबंधन और ठेकेदार सम्पूर्ण रुप से जिम्मेदार होंगे।
सीएस प्लांट राजहरा खदान और दल्ली यंत्रीकृत खदान में 2009 से कार्यरत श्रमिकों को मिल रहे सुविधा एवं भत्ता व चिकित्सा सुविधा में ठेकेदार द्वारा की जा रही कटौती को बंद किया जाये- मुश्ताक अहमद
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त