Chhattisgarh/बालोद जिले के अर्जुन का थाना क्षेत्र अंतर्गत नवागांव-ढूंढेरा मार्ग में संदिग्ध अवस्था में महिला के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, महिला के शरीर पर कई गंभीर चोट के निशान नजर आ रहे, जिसे देख ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है, मृतिका के पैर गला कपड़े से बंधे हुए हैं, मृतिका की उम्र लगभग 25 से 27 वर्ष की बीच बतालाई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 8:00 बजे के पूर्व गांव के किसान इस मार्ग से होकर गुजरे तब तक शव नहीं था, लेकिन 8:00 के बाद अचानक शव मिला, सूत्र बताते है कि अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से शव को यहां फेकर फरार हो गया।
पूरे घटना की जानकारी आसपास क्षेत्रों में फैलते ही भारी संख्या में क्षेत्र के लोग व पुलिस जवान सहित आला अधिकारी मौजूद है।
मामले की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड ली जा रही मद्दत
वीरेंद्र सिंह नुरेशिया अर्जुंदा थाना प्रभारी अज्ञात महिला की शव मिली है पैर कपड़े से बंधे हुए है और शरीर पर चोट के निशान है जिसे देख ऐसा प्रतीत होता है कि बाहर से लाकर यहाँ फेंका गया है, मामले की जांच की जा रही है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद