nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में रानी दुर्गावती स्पोर्ट्स क्लब चिखली द्वारा संचालित 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा समापन किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालोद, श्रीमती अहिल्याबाई रावटे सरपंच ग्राम पंचायत चिखली, उपसरपंच अनिल मिश्रा जी चिखली, जिला खेल समन्वयक श्री सपन कुमार जेना जी के मुख्य अतिथि में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी बालोद ने खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा शासन सदैव अच्छे खेलने वाले को आगे प्रोत्साहित करते है आप सभी भी मेहनत करके बालोद जिले का नाम और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बिखेरेगे ऐसा शुभकामनाएं दिया। जिला खेल समन्वयक सपन जेना ने कहा कि कैंप का समापन हुआ है, आपके खेल अभ्यास का समापन नहीं है आपको प्रतिदिन खेल का अभ्यास लगन के साथ करना है और अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है। ग्राम पंचायत चिखली के सरपंच अहिल्याबाई रावटे नेभी सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए खेल को अपने जीवन में उतारने एवं अच्छा खेलने हेतु प्रेरित किया है।बच्चो को टीशर्ट व शार्ट्स जगप्रीत सिंह संधु ने अपनी माता जी की स्मृति मे दिया। खेल अधिकारी नरेन्द्र ठाकुर को जिम हेतु मांग पत्र सौपा गया। इसके पश्चात् प्रतिदिन अभ्यास कराने वाले सभी प्रशिक्षक को सम्मानित किया गया। खेल अभ्यास शिविर में अनिल मिश्रा, जितेंद्र गणवीर, टामिन साहु के द्वारा फुटबॉल, म्युथाई, थाई बांक्सिग,व क्रिकेट का अभ्यास कराए गए ।इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्र शेखर पवार के द्वारा किया गया।
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल