nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शासकीय नेमीचंद जैन महाविद्यालय दल्ली राजहरा के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार व्ही. के निर्देशन में हिंदी विभाग में मध्यकाल के क्रांतिकारी संत कवि कबीर दास जी की जयंती मनाई गई|
कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार साहू एवं एम. ए. हिंदी के छात्र-छात्राओं द्वारा संत कबीर के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर एम. ए. हिंदी अंतिम वर्ष की छात्रा ज्योति गोस्वामी ने संत कबीर की छायाचित्र हिंदी विभाग को भेंट किया। एम. ए. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र परमानंद ने संत कबीर के दोहों का पाठ किया। इसी क्रम में छात्रा ज्योति सहारे ने भक्ति कालीन ज्ञानमार्गी शाखा के प्रवर्तक संत कवि कबीर दास जी की जीवनी प्रस्तुत की। हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार साहू ने छात्र छात्राओं को संबोधित हुए कहा कि संत कबीर मध्यकालीन निर्गुण काव्य धारा के प्रवर्तक कवि, समाजिक समरसता के अग्रदूत, सांप्रदायिक सद्भावना के सूत्रधार एवं मानवतावाद के प्रबल पक्षधर थे। उन्होंने अपनी वाणियों में जाति पाँति, छुआछूत, ऊंच-नीच, अंधविश्वास, जीव हत्या एवं धार्मिक पाखंडों की खुलकर आलोचना कर के जीवन मूल्यों की प्रतिष्ठा की है। संत कबीर का साहित्य कालजयी एवं उनका व्यक्तित्व अपराजेय है। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग के उत्तम कुमार, प्रतिभा, पीलेश्वरी, मंजू, दीपिका, साधना यश्वर्या, अंजू एवं बबीता गुप्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन परमानंद ने किया।
दल्ली कालेज में कबीर दास जयंती मनाई गई ।
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग