nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैस ने शासन प्रशासन से शीघ्र ही सोसायटियों में रासायनिक खाद भेजने की मांग कलेक्टर को पत्र लिखकर की है । जनपद सदस्य संजय बैंस बताया कि किसान मानसून का इंतजार कर रहे है क्षेत्र में शीघ्र धान बोआई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा किसान बोआई के पूर्व अपने सारे ससंधान की तैयारी कर लेते है लेकिन आज तक ना धान की बीज ना ही खाद उपलब्ध नहीं है जो की गंभीर चिंता का विषय है सिर्फ किसानों के साथ शासन प्रशासन मजाक बना कर रख दी है किसान मजबूर हो रहे है दुकानों से महंगे दरों में खाद और बीज ले रहे है किसान करे तो क्या करे उनकी चिंता भी स्भाविक है साल भर से किसान अपने किसानी कार्य के लिए लगा रहता है और समय पर जरूरत की चीजे नही मिलने से पैदावारी प्रभावित होते है धान बोने के समय धान बीज खाद नही और बेचने के लिए बोरे के लिए दर दर भटकता है और हम सिर्फ अन्नदाता बोलकर सिर्फ सम्मान कर पाते है किसान के पास हल है पर किसानों की समस्या का हल किसी के पास नही । जनपद सदस्य संजय बैंस ने शासन प्रशासन से मांग किए की शीघ्र ही सेवा सहकारी सीमित में खाद भेजे नही तो किसानों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी किसानों के प्रति ऐसी लापरवाही सरकारों के कुंभकर्णी नींद को प्रदर्शित करती है जिसे हम सब किसान मिलकर जगाने का काम करेंगे।
Nbcindia24

