छत्तीसगढ़/खेल एवं युवा कल्याण विभाग, भारत सरकार द्वारा आयोजित 4थीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 4 से 13 जून 2022 तक पंचकूला, हरियाणा में किया गया था। जिसमे कलरिपयतु खेल में साधिके दुबे ने हाई किक इवेंट के 4.5 से कम में छत्तीसगढ़ को काँस्य पदक दिलाया।
छत्तीसगढ़ कलरिपयतु टीम के कोच कमलेश देवांगन एवं मैनेजर हरबंश कौर ने बताया कि छत्तीसगढ़ टीम ने प्रतियोगिता में बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए सभी इवेंट में खिलाड़ी फाइनल राउंड तक पहुंचे परंतु किसी कमियों के कारण छठवाँ सातवां एवं आठवें स्थान पर रहे। परंतु प्रतियोगिता के अंतिम दिवस में साधिके दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छत्तीसगढ़ को काँस्य पदक दिलाया। जिसने पूरे टीम में खुशियों की लहर फुंक दी।
छत्तीसगढ़ टीम में कलरिपयतु खेल से 10 खिलाड़ी (6 बालिका एवं 4 बालक) प्रिया सिंह भदौरिया, मिशा, ब्रिज किशोर ( सभी कोरबा), उषा चौधरी, प्रियांशू, साधिके दुबे (सभी बालोद), कनिष्का श्रीवास रायपुर, मनीष साहू दुर्ग, सुमित राजपूत बिलासपुर एवं यशवंत पाण्डेय बस्तर का चयन हुआ है तथा कमलेश देवांगन कोच, टी. एन. रेड्डी एवं सुश्री हरबंश कौर मैनेजर ने भाग लिया ।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन से पंचकूला पहुंचे सहायक संचालक एम एल सिहोसे एवम नोडल अधिकारी टी एन रेड्डी, छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन के चैयरमैन जयजित सिंह तेहलान, अध्यक्ष लखन कुमार साहू, जिला बालोद ओलम्पिक संघ सचिव अनिल खोबरागड़े तथा एसोसिएशन के सदस्य अनीस मेमन, अमन यादव, राजेश्वर श्रीवास, विशाल हियाल, तेजस राठौर, अब्दुल मोइन, आकाश मौर्य, वैभव साय एवं खेल प्रेमियों ने खिलाड़ी एवं टीम को शुभकामनाएं दी।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम