nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम
शाला के अन्तर्गत नगरपालिका परिषद दल्ली राजहरा क्षेत्रान्तर्गत शा.उ.मा.वि.नयाबाजार राजहरा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला के प्रवेश फार्म वितरण का शुभारंभ शनिवार को दोपहर 1 बजे मंत्री अनिला भेड़िया (महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छ.ग. शासन ) द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य
श्री टी.आर. रानाडे शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री अजय छाजेड़, नगर पालिका अध्यक्ष श्री शीबू नायर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री अशोक बाम्बेश्वर, मंत्री प्रतिनिधि श्री पीयूष सोनी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री मनोज मरकाम,
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कमल मेश्राम, नगर निरीक्षक श्री अरूण नेताम, गणमान्य नागरिकगण शाला के शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में मंत्री ने वर्तमान में संचालित योजना की जानकारी दी। तथा विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। इस कार्यक्रम
में प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के पालकगण भी उपस्थित थे।
शा.उ.मा.वि.नयाबाजार राजहरा में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शाला के प्रवेश फार्म वितरण का शुभारंभ मंत्री अनिला भेड़िया (महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग छ.ग. शासन ) द्वारा किया गया।

Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम