nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में रक्षित केंद्र बालोद में बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया गया।
जिले में लॉ & ऑर्डर बलवा जैसे कंडीशंस निर्मित होने व बलवा बलवाइयों को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने समय समय पर पुलिस बल को बलवा मॉकड्रिल अभ्यास कराया जा रहा है। एएसपी प्रज्ञा मेश्राम द्वारा भविष्य में बलवा जैसे स्थिति निर्मित होने पर ऐसी परिस्थिति को सुचारू रूप से नियंत्रित करने हेतु जिला बल बालोद को आवाश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बलवा मॉकड्रिल के दौरान डीएसपी सुश्री नवनीत कौर, डीएसपी श्री बोनीफास एक्का, डीएसपी श्री राजेश बागड़े, डीएसपी श्री एसएस मौर्य, रक्षित निरीक्षक श्री एमएस नाग, यातायात प्रभारी श्री दिलेश्वर चंद्रवंशी, व जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह