नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत थाना प्रभारी राजहरा व स्टॉप द्वारा स्टेट बैंक के सामने फ्लैक्स लगाया गया है।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार यादव जिला बालोद के निर्देषन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्षन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेष बांगडे के पर्यवेक्षण में तथा यातायात प्रभारी निरीक्षक दिलेष्वर चंद्रवंषी के नेतृत्व में 12.06.2022 से 26.06.2022 तक ‘‘नषे से आजादी पखवाड़ा अभियान’’ कार्यक्रम के तृतीय दिन जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में नषा मुक्ति अभियान के तहत् भीड़-भाड़ वाले इलाकों व पेट्रोल पंप में जाकर नषा मुक्ति अभियान संबंधी फ्लैक्स लगाया गया ।

साथ ही पॉम्पलेट बॉटकर आम-जनो को नषे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराकर नषे से दुर रहने समझाईष दिया गया। थाना प्रभारी राजहरा व स्टॉप द्वारा स्टेट बैंक राजरा के सामने फ्लैक्स लगाया गया है। थाना सुरेगांव स्टॉफ द्वारा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में नषे से जागरूकता संबंधी फ्लैक्स लगाकर आम जनों को नषे से दूर रहने की समझाईष दिया गया।

यातायात प्रभारी बालोद व यातायात स्टॉफ के द्वारा बालोद-दुर्ग राजकीय राजमार्ग 07 में एवं थाना परिसर बालोद के पास शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों का ब्रीथ एनालाईजर मषीन से चेक कर कार्यवाही किया गया है व तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों की स्पीड़ नापने हेतु स्पीड़ रडार गन उपकरण की माध्यम से कार्यवाही किया गया है। आज दिनांक 15.06.2022 को यातायात बालोद द्वारा मोटरयान अधिनियम के तहत कुल 26 प्रकरणांे मे कार्यवाही कर 9000 रू. समन शुल्क वसूल किया गया है।

Nbcindia24

You may have missed