बच्चों मे प्रकृति के प्रति प्रेम जागृत करने ग्राम चिखली के स्कूल में नीम के पौधौ का रोपण कर लोगो को वृक्ष लगाने प्रेरित किया गया।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । शा.उ.मा.वि चिखली मे विश्व पर्यावरण दिवस के एक दिन पूर्व बच्चो मे प्रकृति के प्रति प्रेम जागृत करने हेतु आज नीम के पौधौ का रोपण कर लोगो को वृक्ष लगाने प्रेरित किये। रेडक्रास प्रभारी चिखली चन्द्रशेखर पवार ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम सभी को जीवन मे 10वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। जिला खेल समन्वयक सपन जेना ने भी बच्चो को सम्बोधित करते हुये कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार है वृक्ष है तो जल है और जल है तो कल है।इसलिए हमे वृक्ष लगाना है। इस अवसर पर टामिन साहु, जितेन्द्र गणवीर, करिश्मा, कावेरी, सानिया,देवेन्द्र,भास्कर,भावेश, अनिल मिश्रा, चन्द्रिका, वैशाली, सिध्दू, आदि बच्चो का सहयोग मिला।

Nbcindia24

You may have missed