अनाज किराना व्यापारी संघ का 40 वां सालाना स्थापना महोत्सव एवं स्नेह सम्मेलन आयोजित ।

nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा ।  अनाज किराना व्यापारी संघ का 40 वां सालाना स्थापना महोत्सव एवं स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे अतिथि के रुप मे राजहरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी, छत्तीसगढ़ चेंबर आंफ कांमर्स के जिला उपाध्यक्ष स्वाधीन जैन एवं छत्तीसगढ़ चेंबर आंफ कांमर्स के महामंत्री अमित कुकरेजा उपस्थित थे।
सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्श्चात संघ ने उपस्थित अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। व्यापारी संघ के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने अनाज किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष शंकरलाल कुकरेजा के कार्यों की सराहना करते हुए, हमेशा राजहरा व्यापारी संघ द्वारा साथ देने की बात कही गई। शंकरलाल कुकरेजा ने अपने कार्याकाल की जानकारी दी गई एवं सभी पदाधिकारियों व अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
वहीं कोषाध्यक्ष रतन चोपड़ा ने पूर्व कार्यकाल के आय – व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात नये अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का चयन किया गया। अनाज किराना व्यापारी संघ के नये अध्यक्ष के रुप मे तरुण खटवानी, वनिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश छाजेड़, कनिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर चोपड़ा, महामंत्री गोपाल लालवानी, मंत्री गुलाब कुकरेजा, संगठन मंत्री जयप्रकाश जायसवाल, कोषाध्यक्ष रतन चोपड़ा एवं सांस्कृतिक मंत्री के रुप मे ललित चोपड़ा को सर्व सम्मानित से चुना गया। चुनाव अधिकारी के रुप मे मोहनलाल छाजेड़ व कन्हैया लाल कुकरेजा ने चुनाव कार्य सम्पन्न कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील कुकरेजा ने किया।
राजहरा अनाज किराना व्यापारी संघ के समस्त नये पदाधिकारियों को शंकरलाल कुकरेजा, झूमरलाल छाजेड़, प्रकाश छाजेड़, विनोद गुंडधर, राजा जायसवाल ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी हैं ।

Nbcindia24

You may have missed