Nbcindia24/chhattisgarh/धमतरी जिले अर्जुनी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 24 घंटे के भीतर दूसरी मौत का मामला सामने आया है जहां 1 दिन पूर्व रेत परिवहन करते हाईवा की चपेट में आने से आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहे 4 वर्षीय माशूम की मौत हो गई थी, तो वही आज ईट से भरी चलती टैक्टर में से उछलकर मजदूर नीचे गिर गया वही चक्के में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है इधर घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुँच गई जहाँ शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल लाया गया।
बताया जा रहा हैं कि मजदूर मुजगहन निवासी हरीश कुमार ढीमर 35 वर्ष है,जो पोटियाडीह गाँव का रहने वक़्ल है ईट से भरे ट्रैक्टर में बैठा हुआ था। अचानक ट्रैक्टर ट्राली के उछलने के बाद चक्के में आने से उसकी मौत हो गई अर्जुनी पुलिस की मदद से रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था ने शव को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।