Nbcindia24/chhattisgarh/धमतरी जिले अर्जुनी थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में 24 घंटे के भीतर दूसरी मौत का मामला सामने आया है जहां 1 दिन पूर्व रेत परिवहन करते हाईवा की चपेट में आने से आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहे 4 वर्षीय माशूम की मौत हो गई थी, तो वही आज ईट से भरी चलती टैक्टर में से उछलकर मजदूर नीचे गिर गया वही चक्के में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है इधर घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस और अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुँच गई जहाँ शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल लाया गया।
बताया जा रहा हैं कि मजदूर मुजगहन निवासी हरीश कुमार ढीमर 35 वर्ष है,जो पोटियाडीह गाँव का रहने वक़्ल है ईट से भरे ट्रैक्टर में बैठा हुआ था। अचानक ट्रैक्टर ट्राली के उछलने के बाद चक्के में आने से उसकी मौत हो गई अर्जुनी पुलिस की मदद से रक्तदान ग्रुप एंबुलेंस सेवा संस्था ने शव को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
More Stories
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख के इनामी खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार ,विस्पोट्क बरामद
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का छात्रावास दौरा, छात्राओं को दी प्रेरणादायक सीख, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश