nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने बालोद के नए एसपी जितेंद्र यादव से मुलाकात की। इस दौरान पदाधिकारियों ने एसपी यादव से बालोद जिले में महिला सुरक्षा, अवैध शराब बिक्री पर रोक, सट्टा, जुआ, गांजा की अवैध तस्करी को लेकर चर्चा की। आप के जिलाध्यक्ष दीपक आरदे ने एसपी को बताया कि आज पूरे जिले में शराब की अवैध बिक्री जोरों से चल रही है। जिससे शराब कोचियों की बल्ले बल्ले है। वहीं गांवों में शराब पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शराब कोचियों पर जल्द लगाम कसने की जरूरत हैओ। जिससे गांवों में शांति कायम रहे। जिलाध्यक्ष श्री आरदे ने एसपी को बताया कि इनके अलावा सट्टा, जुआ, गांजा का भी कारोबार अवैध रूप से जारी है। वहीं सायबर अपराध पर लगाम लगाने की भी बात की। जिस पर एसपी श्री यादव ने कहा कि हमारी पूरा फोकस रहेगा कि जितना ज्यादा से ज़्यादा हो अपराध कम हो सके पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर दीपक आरदे जिला अध्यक्ष बालोद, देवेन्द्र देशमुख जिला उपाध्यक्ष, चोवेन्द्र साहू स्टेट आब्जर्वर डोंडीलोहारा, प्रदीप हिरवानी विधानसभा उपाध्यक्ष बालोद, फलस्वर साहू उपस्थित थे।
*जिला मिडिया प्रभारी*
*पंकज जैन*
*आम आदमी पार्टी बालोद*
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील