धर्म स्थलों में मेला आयोजन हेतु मुख्यमंत्री ने दिए 2-2 लाख

बालोद/देवरीबंगला / संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद के प्रस्ताव पर माघी पूर्णिमा मेला आयोजन नर्मदाधाम सुरसुली, मोंहदीपाट बाबा ग्राम मोंहदीपाट में विशाल मेला आयोजन, ग्राम कमरौद भुईफोड़ दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर नवरात्रि एवं महाशिवरात्रि के विशाल मेला आयोजन तथा बाबा जोगीमठ धाम चारभाटा हेतु मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वेच्छानुदान मद से 2-2 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई है। संसदीय सचिव ने नर्मदाधाम सुरसुली में मेला स्थल के विकास के लिए अनेक निर्माण एवं विकास कार्य स्वीकृत कराए है। नर्मदा मैया समिति के प्रमुख बीआर साहू, केशव शर्मा, सरपंच एवनी साहू, खेमिन ढाले, पुष्पा साहू, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जीवन कश्यप, संजीव चौधरी, दुर्गा ठाकुर, सुमन सोनबोईर, इंदरमन देशमुख, भूपेश नायक, सुनील गोलछा, केजूराम सोनबोईर, पोखन साहू, गिरधारी साहू, चंदू साहू ने स्वेच्छा अनुदान राशि स्वीकृत होने पर हर्ष व्यक्त किया है। बाबा मोंहदीपाट एवं हनुमान मंदिर समिति के प्रेमा देवांगन, नरसिंह देवांगन, खिलानंद पटेल, भावसिंह देवांगन, मानसिंह देवांगन, लखन, राजेंद्र कुमार साहू, केश कुमार ठाकुर, पवन देवांगन ,राजेंद्र ठाकुर, एनलाल साहू, कमलेश देशमुख, अशोक कुमार ठाकुर, हरीकिशन साहू व समिति के पदाधिकारियो ने विधायक कार्यालय अर्जुंदा पहुंचकर संसदीय सचिव कुंवरसिंह निषाद का आभार व्यक्त किया!

Nbcindia24

You may have missed