Balod/देवरीबंगला / जनपद सदस्य केजूराम सोनबोईर ने ग्राम संबलपुर (क) ने नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने जनपद पंचायत विकास कार्य योजना वर्ष 2022 23 बीपी डीपी एक्शन प्लान में जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत आने वाले ग्रामों में विकास कार्य की कार्य योजना बनाई। शुद्ध पेयजल हेतु प्राथमिक शाला कुआंगांव, शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला गणेशखपरी, प्राथमिक शाला खाँमभाट, प्राथमिक शाला फुलसुंदरी, प्राथमिक पूर्व माध्यमिक खमतराई, प्राथमिक शाला कन्याडबरी, शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक संबलपुर (क) मे स्थानों में आरो मशीन प्रदान किया जाना प्रस्तावित हुआ है। स्वच्छता में नाली निर्माण हेतु शीतला मंदिर के सामने बोर के आगे गणेशखपरी, बुधराम घर के आगे बारहमासी नाला तक नाली निर्माण कार्य ग्राम संबलपुर (क) एवं चेतन सर्वा के घर से हेमंत सर्वा घर तक नाली निर्माण कन्याडबरी। कबीर कुटी से आगे नाली निर्माण कार्य ग्राम खामतराई, नेतराम घर से आगे संतराम बाड़ी तक नाली निर्माण कार्य खाँमतराई, धनकर सांस्कृतिक भवन ग्राम खामभाट, अहाता निर्माण कार्य प्राथमिक शाला से शीतला तक ग्राम कुआंगांव मे पिछले वर्ष की कार्य योजना में शामिल कार्य को चालू किया जाना है। सीसी रोड शीतला मंदिर के पास ग्राम गणेशखपरी, अहाता निर्माण कार्य फुलसुंदरी, सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य खमतराई, सतनाम समाज में चबूतरा जीर्णोद्धार एवं गणेश चबूतरा में छत निर्माण कार्य ग्राम संबलपुर (क) मे कार्य योजना अनुसार कार्य प्रस्तावित है। बहुत जल्द ग्रामों में विकास कार्य होंगे। भूमिपूजन कार्यक्रम में सुमन सोनबोइर, सरपंच शिवदयाल कोमा, साधना चौधरी, मीना कश्यप, निशा शर्मा, उपसरपंच मोजीराम साहू, रोशनलाल साहू, परदेशीराम मारकंडे, बूथ अध्यक्ष टीकाराम साहू, मेघनाथ तारम, दुबेदास साहू, चंद्रिका ठाकुर, पुरोहित दास, प्रकाश साहू, भूषण साहू, देवनाथ कवंर, बसुंगराम, भारत चौधरी, सोहन साहू, देवकुमार नेताम, नेमेश्वर साहू, हेमंत कश्यप, बुधराम साहू, गुप्ताराम साहू, संपतराम साहू, कमलाबाई, रामदास, सुमेर साहू उपस्थित थे।
जनपद सदस्य ने बनाई कार्य योजना, होंगे विकास के कार्य
Nbcindia24
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग