nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज / दल्लीराजहरा । 2 जून को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भारतीय मजदूर कार्यालय रायपुर में रखी गई । जिसमें अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ कि नवनिर्वाचित मंत्री आयशा खान भारतीय मजदूर संघ की अध्यक्ष शोभा सिंह देव संगठन मंत्री योगेश दत्त मिश्रा भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ मोहन एंटी भैया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की अध्यक्ष सुमन के राम जी महामंत्री गुरमीत कौर एवं विभिन्न जिलों से उपस्थित प्रमुख बहने शामिल हुई । कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें जिले के ब्लॉक स्तर तक प्रवास करने की जानकारी को लेकर बैठक तय की गई एवं प्रवास तय किया गया 10 जून को बालोद जिले में 11 जून को दुर्ग जिले में 12 जून को राजनांदगांव जिले में 13 जून को कवर्धा जिले में 15 जून को बलोदा बाजार 16 जून को बिलासपुर 17 जून को जांजगीर 18 जून को रायगढ़ 19 जून को जिले की बैठकें रखी गई हैं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का अभ्यास वर्ग 20, 21 अगस्त बालोद जिले में तय किया गया जिसमें जिले के प्रत्येक ब्लॉक से दो दो बहने शामिल होंगी । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का अधिवेशन 10-11 सितंबर कोरिया जिले में तय किया गया तथा साथ ही सभी जिलों से अनुरोध किया गया की शत-प्रतिशत सदस्यता की जाए एवं जिले की बैठकों में ही स्थानीय समस्या को लेकर परियोजना में ज्ञापन दिया जाएगा एवं सभी बहनों ने यह निर्णय लिया की संयुक्त मंच के यह जो झूठे ढोंग रच कर बहनों को भृर्मित कर रहे हैँ. ऐसे संगठन को जड़. से समाप्त कर भारतीय मजदूर संघ का झंडा पूरे प्रदेश में लहराएंगे जितनी भी उपलब्धिया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ को प्राप्त हुई है भारतीय मजदूर संघ के योगदान से ही हुई हैं आगे भी जो भी उपलब्धिया मिलेगी हमारे ही प्रयास से प्राप्त होगी एवं बैठक में सभी के उद्धबोधन प्रेरणास्रोत रहे अनेको बिंदुओं पर चर्चाओं की गई अध्यक्ष जी ने बैठक की समाप्ति कर सभी का आभार व्यक्त किया
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ का अभ्यास वर्ग 20, 21 अगस्त बालोद जिले में होगा ।
Nbcindia24
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील