नाबालिग का अपहरण कर शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी को राजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार।

nbcindia24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । राजनांदगांव निवासी ईश्वर राम यादव को राजहरा पुलिस  ने एक नाबालिग का अपहरण कर शारिरिक शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना में
आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 21 मई को प्रातः 09.00 बजे उसकी भांजी अपने माता-पिता के घर जाने के लिये निकली थी जो अपने माता-पिता के घर नहीं पहुंची है, कोई अज्ञात व्यक्ति
इसकी भांजी को बहला फुसला कर भगाकर ले जाने की अंदेशा पर अपराध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र
कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में प्रकरण मे अपहृता एवं संदेही आरोपी के मोबाईल नम्बर की
सायबर सेल से सीडीआर प्राप्त किया गया, बाद राजहरा से टीम गठित कर रवाना राजनांदगांव रवाना कर अपहृता को आरोपी ईश्वर राम यादव पिता झाडू राम यादव उम्र 22 वर्ष साकिन वार्ड क्र0 39 कौरिनभाठा राजनांदगांव थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव के कब्जे से बरामद कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा पीड़िता के साथ प्यार करना तथा पीड़िता को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले शारीरिक संबंध बनाने से प्रकरण में धारा 366, 376 ( 2 ) (ढ), 376 ( 3 ) भादवि जोड़ी गई, बाद आरोपी को दिनांक 03.06.2022 के 13.00 बजे विधिवित गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी की गिरफ्तारी कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक अरूण कुमार नेताम, सउनि लक्ष्मण प्रसाद नौरंगे, सउनि लता तिवारी, सउनि सीता गोस्वामी, आर0 98 गिरधर साहू की सराहनीय भूमिका रही ।

Nbcindia24

You may have missed