भारत इंस्टिट्यूट एवं मारुती इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग दानीटोला बालोद में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जिला अध्यक्ष एवं कलेक्टर जनमेजय महोबे के
दिशा निर्देश व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. के. मंडल, सह सचिव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के मार्गदर्शन में भारत इंस्टिट्यूट एवं मारुती इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग दानीटोला बालोद में 31 मई 2022 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया।

जिसमें छात्र-छात्राओं को रोलप्ले एवं पोस्टर के माध्यम से तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता लाने एवं उसके हानिकारक दुष्प्रभावों में कमी लाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डेनियल दीपक मसीह, प्राचार्य भारत इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एवं सीजो कोशी, प्राचार्या मारुती इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एवं अन्य शिक्षक जयंती प्रधान, स्नेहा लाजरस, जानकी देशमुख, कु. लेखनी सिन्हा, कु. नेहा सोनी, दुर्गेश नंदन
सोनवानी, यामिनी यादव, मुकेश रामटेके, श्रीमति पूनम, कु. दिव्या भोंसले, श्री गोविंदा गजभिये, श्वेता चौहान, प्रदीप देशलहरे, कु. हेमलता जांगडे, कु. भूपेश्वरी, ऋषि साहू कु· साक्षी क्लौडियस कु. अंजलि सोरी, कु. खुशबू साहु, कु. नागेश्वरी, कु· साक्षी शर्मा एवं दोनों महाविद्यालय के छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed