सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में एस. आर. भाण्डेकर आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त – बालोद द्वारा अवैध मदिरा धारण एवं विक्रय तथा परिवहन पर कार्यवाही की गईं ।

nbcindia24 / वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ लगातार धर पकड़ कर उन पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही हैं । 

सह आबकारी आयुक्त श्री निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक श्री ए. पी. त्रिपाठी ,उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता श्री एस. एल. पवार सर तथा कलेक्टर बालोद श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल के मार्गदर्शन में श्री एस. आर. भाण्डेकर आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त – बालोद द्वारा अवैध मदिरा धारण एवं विक्रय तथा परिवहन पर सतत् कार्यवाही करते हुये जिला बालोद के संयुक्त टीम के साथ  30.05.2022 को कार्यवाही की गई। आरोपी चलेश्वर पिता- बिसौहा निषाद, जाति – केवट, साकिन- वार्ड क्र. 08 आबादी पारा जगतरा थाना बालोद जिला – बालोद ( 2 ) मुकेश कुमार पिता- विष्णु प्रसाद सोनी, जाति- सोनार, उम्र 32 वर्ष, साकिन- वार्ड क्र. 13 आमापारा बालोद, थाना- बालोद, जिला- बालोद (3) खिलेश पिता- त्रिलोक गौतम, जाति–कुर्मी, उम्र-26 वर्ष, साकिन-मालीघोरी, थाना- बालोद, जिला – बालोद एवं विजय कुमार
पिता – भागचंद गंधर्व, जाति-गाड़ा, उम्र 22 वर्ष, साकिन-मालीघोरी, थाना- बालोद जिला – बालोद (4) संजय गौतम पिता- शंकर लाल, जाति महार, उम्र 28 वर्ष, साकिन आबादीपारा, जगन्नाथपुर, थाना- बालोद, जिला – बालोद (5) देवकुमार साहू पिता – श्याम लाल
साहू, उम्र 50 वर्ष साकिन – वार्ड क्र. 09 हीरापुर, थाना- बालोद, जिला – बालोद द्वारा अवैध रूप से मदिरा धारण एवं परिवहन की सूचना पर विधिवत रूप से कार्यवाही करते हुए कुल
145 पाव देशी मदिरा प्लेन को कब्जे आबकारी लेकर संजय गौतम तथा देवकुमार साहू के विरूद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 1 ) क, का तथा चलेश्वर निषाद, मुकेश कुमार सोनी और खिलेश गौतम एवं विजय गंधर्व के विरूद्ध 34 ( 1 )क, 32 (2), 59 क, का गैरजमानतीय अपराध कायम कर उक्त चारो आरोपियों को जेल निरूद्ध किया गया । उक्त कार्यवाही में श्री अतुल देवांगन परिवीक्षाधीन आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त-गुरूर,श्री भोजराम रत्नाकर आबकारी मुख्य आरक्षक श्री मिलाप मण्डावी, ताम्रध्वज ठाकुर, देवप्रसाद पटेल, एवं दिगम्बर बुरा, आबकारी आरक्षक उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed