nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । आज सोमवार 30 मई को वट सावित्री व सोमवती अमावस्या के शुभ अवसर पर सुहागिन महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखकर अपने प्रति के लंबी उम्र की कामना की । लौह अयस्क नगरी की सुहागिन श्रद्धालु महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए वट सावित्री का व्रत रखकर बीएसपी सेन्ट्रल टाऊनशिप स्ट्रीट न.10, वार्ड क्र.22 दल्लीराजहरा में कला मंच के मैदान के समीप स्थित वट वृक्ष (बरगद) की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर,मौसमी फल-फूल, भीगे चने, मिष्ठान सोहाग का सामान चढ़ा कर, सती सावित्री व सत्यवान की कथा श्रवणकर वट वृक्ष के 108 फेरे (परिक्रमा) लगाए।कच्चा धागा लपेटे। ममता शर्मा ने बताया कि ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु व अच्छी सेहत के लिए वट सावित्री व्रत रखती हैं और विधि विधान से वट वृक्ष (बरगद) की पूजा करती हैं। इस साल वट सावित्री व्रत के दिन काफी शुभ सर्वार्थसिद्धि योग है, क्योंकि इस साल अमावस्या सोमवार के दिन है। इसके अतिरिक्त आज शनि जयंती भी है। सुहागिन महिलाओं ने पीपल वृक्ष की भी पूजा अर्चना कर फेरे लगाए।इस अवसर पर ममता शर्मा, मधु क्षत्रिय पायल वैष्णव, मंजू शर्मा, लता कुलदीप, वैष्णव बहन जी,शांति साहू, बबली शर्मा,गुड्डी शर्मा सहित बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।
सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु के लिए वट सावित्री का व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा अर्चना किए ।

Nbcindia24
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह