खेलो इंडिया गेम्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दल्ली राजहरा जिला बालोद के तीन कलरिपयतु खिलाड़ियों का चयन ।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा । खेलो इंडिया गेम्स की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दल्ली राजहरा जिला बालोद के तीन कलरिपयतु खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बालोद जिला कलरिपयतु संघ के अध्यक्ष अनिल खोबरागड़े ने बताया कि खेलों इंडिया गेम्स की राष्ट्रीय चेम्पियन शिप दिनांक 9 जून से 13 जून तक पंचकुला हरियाणा में आयोजित की जा रही है जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से 10 कलरिपयतु खिलाड़ी,2अधिकारी एवं टीम मैनेजर हिस्सा लेंगे। छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम में दल्लीराजहरा जिला बालोद के 3 खिलाड़ियों उषा चौधरी,सादिके दुबे, प्रियांशू इनवते का चयन किया गया है।ये सभी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ प्रदेश कलरिपयतु संघ के अध्यक्ष लखन साहू, सचिव कमलेश देवांगन एवं टीम मैनेजर हरबंश कौर के मार्गदर्शन में दिनांक 1जून से 7जून तक रायपुर में आयोजित विशेष प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेने के बाद 7जून को खेलों इंडिया गेम्स में हिस्सा लेने पंचकुला हरियाणा के लिए प्रस्थान करेंगे। खेलों इंडिया नेशनल गेम्स में दल्ली राजहरा के 3 खिलाड़ियों के चयन होने पर कलेक्टर बालोद श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री गोवर्धन राम ठाकुर, अधीक्षण अभियन्ता श्री एफ.टोप्पो, राजहरा खदान समूह के सीजीएम श्री तपन सूत्रधार ,नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष शीबू नायर, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Nbcindia24

You may have missed