nbcindia24/ वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश एवं जिला भाजपा के निर्देशानुसार मंडल डौडी में ग्राम धोबनी `अ` में अनु. जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि श्री विक्रम धुर्वे जी के नेतृत्व में आदरणीय प्रधानमंत्री जी मोदी जी की *मन की बात* कार्यक्रम को सुना गया।इस दौरान श्री ध्रुवे जी ने मोदी जी के सफलतापूर्ण 8 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवम शुभकामनाएं दी एवम लोगो को मोदी जी के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया। श्री विक्रम धुर्वे जी ने मेरा बूथ सबसे मजबूत नारे लगाते हुए 2023 में छत्तीसगढ में भाजपा की सरकार बनाने का सकल्प लिया। इस दौरान ग्राम धोबनी `अ` निवासरत बूथ अध्यक्ष श्री सीमेश उर्वशा, बूथ सचिव टिकेश्वर रावते, ओमकार यादव, राजकुमार निषाद, डोमन तारम परदेशी राम, शिव प्रसाद कोवाची, रामचरण,जेब सिंह, धनेश निषाद,चतुर भंडारी,संतु,मान सिंह भंडारी वैशाख राम ताराम अशीष गुप्ता आदि ग्रामवासी उपस्थित हुए।
Nbcindia24

