nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । शनिवार को सांसद प्रतिनिधि विक्रम धुर्वे के नेतृतव में अनुविभागीय अधिकारी डौंडी लोहरा कार्यालय एवं थाना प्रभारी दल्लीराजहरा में जाकर ज्ञापन सौपा गया ।
जिसमे नगर पंचायत चिखलाकसा द्वारा बी एस पी क्षेत्र में विगत 50 वर्षो से बंद पड़े बोर से पेयजल हेतु मांग किया गया था जिसे बी एस पी प्रबंधन द्वारा नगर पंचायत चिखलाकसा को बंद पड़े बोर सफाई कर उपयोग करने सम्बन्ध में सहमती प्रदान किया गया है जिसके तहत नगर पंचायत चिखलाकसा द्वारा उक्त बोर का फ्लशिंग कर सफाई किया गया जिसमे नगर पंचायत के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध है किन्तु आज दिनांक 28-05-2022 को नगर पंचायत के कर्मचारी द्वारा उक्त बोर में मोटर पंप डालकर उपयोग करने हेतु उक्त स्थान पर कार्य कर रहे थे तो उसी समय नगर पालिका दल्लीराजहरा के जनप्रतिनिधि द्वारा नगर पंचायत के कर्मचारियों को कार्य बंद कराकर वंहा से भगा दिया गया है चूँकि उक्त कार्य हेतु बी एस पी प्रबंधन द्वारा नगर पंचायत चिखलाकसा को अनुमति प्रदान किया गया था। हमारे निकाय अंतर्गत नगर पालिका दल्लीराजहरा कम्पोस्टिंग शेड , एफ एस टी पी प्लांट संचालित है जिसमे दल्लीराजहरा क्षेत्र के कचरा को एकत्रित किया जाता है एवं नगर पंचायत क्षेत्र के नालो में सिवरेज का गन्दा पानी एवं शहर के सभी प्रकार के कचरों को फेक दिया जाता है जिससे हमारे क्षेत्र में गंदगी फ़ैल रही है बाजार के कचरों को निकाय के सडको एवं झाड़ियो फेक दिया जाता है जिसका विरोध आज तक कभी भी नगर पंचायत चिखलाकसा के नागरिको एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं किया गया है कोरोना काल में दल्लीराजहरा क्षेत्र के कोविड से मृत व्यक्तियों का अंतिम संस्कार चिखलाकसा में किया गया जिसमे नगर पंचायत चिखलाकसा के नागरिको एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग किया गया किन्तु नगर पंचायत को भीषण गर्मी में नागरिको को पेयजल प्रदाय पर कार्य को बंद कराना शर्मनाक हरकत है जिसके सम्बन्ध में अनुविभागीय अधिकारी को समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया गया नही होने की स्तिथि में दिनांक 05-06-2022 को अटल चौक चिखलाकसा में सुबह 08:00 बजे से अनिश्चित कालीन चक्का जाम किया जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
More Stories
सुकमा पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक लाख के इनामी खूंखार नक्सली को जवानों ने किया गिरफ्तार ,विस्पोट्क बरामद
डेढ़ साल के भीतर भाजपा की साय सरकार ने चौथी बार बढ़ाएं बिजली के दाम, जनता की जेब में सरकार कर रही डकैती,भाजपा की वर्तमान साय सरकार के डेढ़ साल में कुल वृद्धि 80 पैसे अर्थात 13 प्रतिशत बढ़ोत्तरी
जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी का छात्रावास दौरा, छात्राओं को दी प्रेरणादायक सीख, समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश