nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जामड़ी पाट पाटेश्वर धाम में जीव बलि देने के विरोध में ग्राम तुएगोंदी में हुए दो पक्षो के विवाद के फलस्वरूप जीव बलि देने वाले छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं के द्वारा दिनांक 26/05/22 दिन बुधवार को बालोद जिला बंद का आहवान किया गया था|
समरसता समिति का कहना है कि बंद के दौरान छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा विभिन्न जिलों से गुंडे नुमा कार्यकर्ता बालोद जिले के विभिन्न विकासखंड मुख्यालयों में बुलाये गये थे, इन कार्यकर्ताओं के द्वारा व्यापारियों से आतंक पूर्वक मारपीट कर जबरन दुकान बंद कराया गया| इसके अलावा बालोद जिला मुख्यालय मे एक खुले सभा में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा षड़यंत्र पूर्वक सनातन धर्म गुरु एवं संस्कृति के प्रति अभद्र, अश्लील और अनर्गल शब्दों का प्रयोग कर सनातन समाज को अपमानित किया गया है तथा जानबूझकर सामाजिक समरसता को भंग कर वैमनस्य बढ़ाने का काम किया है|विगत कुछ समय से जिले के वनांचल क्षेत्रो के तीज त्यौहार एवं देव स्थलों में विवाद पैदा कर उक्त लोगो के द्वारा लगातार सामाजिक समरसता को भंग किया जा रहा है,उक्त घटना कि शिकायत के बाद भी प्रशासन कि कार्यवाही शून्य रही है| नतीजा सामाजिक समरसता तेजी से बिगड़ने लगा है|अतः गुंडरदेही में बंद के नाम पर उपद्रव मचाने वाले और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले अमित बघेल पर सख़्ती से कार्यवाही कर गिरफ्तार किये जाने कि मांग करते हुए सर्व समाज समरसता समिति दल्ली राजहरा द्वारा जिलाधीश बालोद के नाम पर सिटी मजिस्ट्रेट दल्ली राजहरा को ज्ञापन भेंटकिया गया|
More Stories
पुलिस टीम द्वारा गौ तस्करी, गांजा व मादक पदार्थ की अवैध तस्करी और नशे के खिलाफ लगातार कर रही कार्रवाई
बस स्टैंड में अवैध निर्माण पर नगर पंचायत की कार्यवाही, बुलडोजर चलाकर निर्माण सामग्री जप्त
बाघ की मौजूदगी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क और सजग रहने की दी सलाह