अवैध रूप से शराब परिवहन करते 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

nbcindia24/वीरेन्द्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा । जिला पुलिस अधीक्षक गोवर्धन ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के
मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध लगातार धर पकड़ की कार्यवाही की जा रही है ।

इसी कड़ी में थाना राजहरा में मुखबीर सूचना के आधार पर स्टाफ के द्वारा झरन मंदिर राजहरा पास दो आरोपी लोकेश कुमार पिता ध्रुवराम धनेन्द्र उम्र 24 वर्ष साकिन वार्ड क० 22 एवं तिलक राम धनेन्द्र पिता बुधराम धनेन्द्र उम्र 28 वर्ष साकिन दल्लीराजहरा थाना राजहरा जिला बालोद के कब्जे से 70 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला 12,600 एम०एल० कीमती 5600 रूपये एवं सोल्ड स्कूटी टीवीएस जुपिटर कीमती 90,000 रूपये को जप्त किया । आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा से निरीक्षक अरूण कुमार नेताम, सउनि सूरज साहू, आर० 193 संजय चेलक आर० 314 भुनेश्वर यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Nbcindia24

You may have missed